शिमला: हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से चलाए जा रहे ग्रेजुएट-एड-ऑन कार्यक्रम के तहत राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा मैं प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में ग्रेजुएट एड ऑन कार्यक्रम चला रही कंपनी टेक्नोपैक के एक प्रवक्ता ने बताया कि टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में काम करने वाली प्लूटो टूर्स वर्ल्ड हॉलिडे लिमिटेड कंपनी ने कोटशेरा कॉलेज में छात्रों के साक्षात्कार लिए।
प्लेसमेंट ड्राइव के पहले पड़ाव को 14 छात्रों ने तय कर लिया है। अब दूसरे पड़ाव में प्लूटो टूर्स वर्ल्ड हॉलिडे के जीएम अनिल रस्तोगी एवं असिस्टेंट एचआर श्रेया तोमर द्वारा इन छात्रों के ज्ञान एवं कौशल को जांचा जाएगा। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से चलाए जा रहे विविध कौशल कार्यक्रमों से छात्रों में इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप कौशल को निखारा जा रहा है। प्रदेश सरकार के इस कार्यक्रम से हजारों छात्र लाभान्वित हुए हैं और निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ-साथ स्वरोजगार को अपना रहे हैं।
More Stories
देव भूमि संघर्ष समिति का दावा पूरी संजौली मस्जिद अवैध, मस्जिद से जुड़े दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की जताई शंका
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं