किन्नौर:- जनजातिय जिला किन्नौर के शलखर गांव में बादल फटा है। बादल फटने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शलखर और चांगो समदो चेक पोस्ट से पूह की तरफ़ 7 से 10 किमी दूर है। बादल फटने से किसी के हताहत होने की खबर नही है. सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है। इसलिए वाहनों की आवाजही को सुमदो से शलखर की ओर रोक दिया गया है। सड़क बन्द होने से स्पीति का संपर्क भी टूट गया हैं. क्योंकि ये सड़क ही स्पीति की तरफ जाती है.
शलखर गांव में फटा बादल, गाडियाँ दबी, सुमदो से शलखर सड़क बन्द.
किन्नौर:- जनजातिय जिला किन्नौर के शलखर गांव में बादल फटा है। बादल फटने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शलखर और चांगो समदो चेक पोस्ट से पूह की तरफ़ 7 से 10 किमी दूर है। बादल फटने से किसी के हताहत होने की खबर नही है. सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है। इसलिए वाहनों की आवाजही को सुमदो से शलखर की ओर रोक दिया गया है। सड़क बन्द होने से स्पीति का संपर्क भी टूट गया हैं. क्योंकि ये सड़क ही स्पीति की तरफ जाती है.
More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा