राष्ट्रपति के लिए हिमाचल में पोल हुए सभी 69 वोट,
शिमला।
देशभर में आज राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हुआ. हिमाचल प्रदेश में भी सत्ता पक्ष एवं विपक्ष में अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया. हिमाचल प्रदेश में 69 वोट पड़े. इनमें 68 विधानसभा सदस्य एवं एक कांग्रेस की लोकसभा सदस्य प्रतिभा सिंह ने वोट डाला. कुल मिलाकर 23 वोट विपक्ष की तरफ से पड़े. जबकि 45 वोट सत्ता पक्ष की तरफ से एनडीए की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को पड़े. एक वोट CPIM के विधायक ने भी डाला. विपक्ष के वोट यशवंत सिन्हा के पक्ष में पड़े. हिमाचल में क्रॉस वोटिंग से भी इनकार नहीं किया जा रहा है. वोटों की गिनती 21 जुलाई को दिल्ली में होगी.
मतदान कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत निश्चित है. एनडीए ने एक आदिवासी महिला को अपना उम्मीदवार बनाया है उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह भारी मतों से राष्ट्रपति का चुनाव जीतेंगी. क्रॉस वोटिंग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया बिल्कुल गुप्त रहती है ऐसे में सभी ने अंतरात्मा से वोट किया होगा.
उधर कॉन्ग्रेस पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की जीत को लेकर जीत का दावा किया. विपक्ष का कहना है की जब राष्ट्रपति का चुनाव बैलेट पेपर से हो सकता है तो फिर लोकसभा एवं विधानसभा का चुनाव बैलेट पेपर से क्यों नहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर ने कहा की भाजपा इबीएम के सहारे बड़े चुनाव जीत रही है.
कांग्रेस मंडी की सांसद व पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी हिमाचल में मतदान किया व यशवंत सिन्हा की जीत का दावा किया
More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा