December 13, 2024

आइजीएमसी परिसर में भिड़े सफाई कर्मी वीडियो वायरल


शिमला।प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल आइजीएमसी आये दिन सुर्ख़ियो में रहने लगा है कभी अब्यवस्था को लेकर तो कभी मशीन खराब को लेकर । ताजा मामले में मंगलवार सुबह आइजीएमसी सफाई कर्मी आपस मे भीड़ गए। यही नही एक दूसरे को रॉड से मारने की नोबत तक आ गई तभी मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दिया। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह मनचंदा से आइजीएमसी मार्ग पर बने बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट में जब आइजीएमसी के सफाई कर्मी कूड़ा फेकने गए तो किसी बात को लेकर दो गुट आपस मे भिड़ गए ।पहले गाली गलोच हुई उसके बाद रॉड से मारने की नोबत आ गयी तभी मोके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दिया। ये सारा वाकया वहाँ मौजूद एक ब्यक्ति मोबाइल पर वीडियो बना रहा था उसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
ये लड़ाई किस बात को लेकर हुई इसका पता अभी नही लगा है।

About Author