शिमला। पुलिस ने गाड़ी चोरी मामले में यूपी से दो लोगों को पकड़ा है। हालांकि, इस चोरी के मामले में कुछ और लोगों की संलिप्तता पाई गई है, ऐसे में पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के नाम उजागर नहीं कर रही है। भट्टाकुफर से बोलेरो गाड़ी चोरी की यह घटना दो दिन पहले ढली थाना में दर्ज हुई थी। पुलिस को दी शिकायत में जगदीश चंद पुत्र स्व. रूप चंद गांव रतनपुर डाकघर करटोट तहसील रामपुर ने बताया कि उन्होंने 4 जून को अपनी बोलेरो गाड़ी एचपी 06ए-7582 को भट्टाकुफर में सड़क के किनारे खड़ी किया था। इसके बाद वह अपने गांव चले गए थे। 9 जुलाई को जब वह वापिस आए तो वहां पर गाड़ी नहीं थी। पहले अपने स्तर पर उन्होंने इसकी जांच की। गाड़ी का जब कहीं पर भी पता नहीं चला तो पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी। सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरों की मदद से पुलिस शातिरों तक पहुंची। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम यूपी गई और वहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार करके शिमला लाई है।
पहले भी चोरी हो चुकी हैं शहर से गाड़ियां
शहर में गाड़ी चोरी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी शहर से कई गाड़ियां चोरी हो चुकी है। उप नगर टुटू, बालूगंज, टुटीकंडी, समरहिल, संजौली सहित कई क्षेत्रों से गाड़ियां चोरी हो चुकी है। हालांकि पुलिस ने कई गाड़ियों को बरामद भी किया है। बालूगंज थाना पुलिस ने गाड़ी चोर गिरोह भी पकड़ा था। बावजूद इसके अब दोबारा शहर से गाड़ियां चोरी होना शुरू हो गई है। पुलिस लोगों से आग्रह कर रही है कि गाड़ियों को सुरक्षित स्थानों पर ही पार्क करें। शहर में पार्किंग की कमी के चलते अधिकांश लोग सड़क के किनारे ही गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं। इन गाड़ियों को अकसर शरारती तत्व निशाना बना रहे हैं।
More Stories
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,
शिमला मे भारी बारिश से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत