शिमला जिला के झाकडी के पास बरौनी नाला में नेशनल हाईवे 05 हुआ है अवरुद्ध । भारी बारिश के कारण नाले में मलवा आने से हुआ है यह मार्ग अवरुद्ध । लंबे समय से स्थान पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा नाले के पानी की निकासी के लिए नहीं किया गया था कोई पुख्ता प्रबंध। इस के साथ ही तमाम खनन नियमो को ताक पर रख कर पहाड़ को सैकड़ो फ़ीट खोदे जाने सड़क को बना है खतरा। रात करीब 2:00 बजे से हुआ है यह मार्ग अवरुद्ध। मार्ग को खोलने में नेशनल हाइवे की अथार्टी की मशीनरी पहुँची है मौके पर।
शिमला में बारिश का केहर ,हाईवे 5 बन्द

More Stories
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,
शिमला मे भारी बारिश से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत