शिमला । मंडी जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा चंडीगढ़ से मंडी लौटते समय वीरवार देर रात परिवार सहित हादसे का शिकार हुए हैं। वहीं हादसे के समय मौके से गुजर रहे हिमाचल प्रदेश सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग के काफिले द्वारा रूक कर घायलों को रेस्क्यू कर प्रारंभिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल के लिए भेजा गया। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग भी वीरवार को चंडीगढ़ से भाजपा दल की बैठक से घुमारवीं वापिस लौट रहे थे।
पुलाचर समीप पहुंचने पर उन्हें पता चला कि एक गाड़ी ढांक से नीचे गिर गई है। दुर्घटना में कुछ लोग घायल हो गए हैं। इस पर मंत्री द्वार तुरंत अपनी गाड़ी को रूकवा कर स्टाफ सहित घायलों की मदद की गई। इसके बाद उन्होंने मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। ऐसे जनसेवक पर गर्व है।
जानकारी के अनुसार सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा अपने निजी कार्य से चंडीगढ़ गए हुए थे,इसी दौरान वीरवार को वापिस मंडी लौटते समय बिलासपुर जिला के स्वारघाट से लगभग 6 किलोमीटर पीछे गड़ामोड़ा के समीप उनकी निजी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे के समय गाड़ी में देवेंद्र शर्मा के साथ उनका बेटा,पत्नी और पत्नी की बहन मौजूद थे। हादसे में गाड़ी में मौजूद लोग सुरक्षित हैं और मामूली चोटें आई हैं। मामले की जानकारी देते हुए सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि चंडीगढ़ से मंडी वापिस आते समय परिवार सहित उनकी निजी गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़कने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई है। उन्होंने कहा कि हादसे में गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि गाड़ी में बैठे लोगों का चेकअप मेडिकल कॉलेज नेरचौक में करवाया जाएगा।
वही मामले पर विधायक सुंदरनगर एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल ने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही सीएमओ मंडी का परिवार सहित कुशलक्षेम जाना गया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल लोगों को मौके से गुजर रहे खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग द्वारा सहायता प्रदान की गई।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन