शिमला,।शिमला के गेयटी थिएटर में 25 जून से 3 जुलाई तक शिमला पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस पुस्तक मेले में 43 प्रकाशकों के लगभग 63 स्टाल लगाए जाएगें। यह बात भाषा एवं संस्कृति विभाग के निदेशक पंकज ललित ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि इस मेले को राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत शिक्षा मंत्रालय भाषा और संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में शिमला पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 25 जून से 3 जुलाई तक गेयटी थिएटर और पदम देव परिसर शिमला में आयोजित किया जाएगा। मेले का शुभारंभ मु य अतिथि शिक्षा एवं भाषा संस्कृति मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ लेखक के.आर भारती और स मानित अतिथि सचिव भाषा संस्कृति राकेश कुंवर व राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष प्रो गोविन्द प्रसाद शर्मा और निदेशक युवराज मलिक की उपस्थिति में 25 जून को शाम 3 बजे गेयटी थिएटर शिमला में किया जाएगा। इस पुस्तक मेले में लगभग 43 जाने माने प्रकाशकों द्वारा 63 से भी ज़्यादा स्टाल्स लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि न्यास व अन्य प्रकाश को द्वारा प्रकाशित हिंदी, अंग्रेजी, हिमाचली, पंजाबी और उर्दू के अलावा अन्य भारतीय भाषाओँ की पुस्तके मेले में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। इसके अलावा सभी आयु वर्ग के पाठकों के लिए लोकोपयोगी विज्ञान, लोकप्रिय सामाजिक विज्ञान, भारत देश और लोग, राष्ट्रीय व आत्म जीवनचरित, लोक.संस्कृति और भारतीय व विश्व साहित्य जैसे विषयों में गुणवत्ता और किफायती पुस्तकें मौजूद होंगी। प्रतिदिन साहित्यिक, सांस्कृतिक और बच्चों के लिए अनेक कार्यशालाएं व प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत न्यास द्वारा बच्चों के लिए प्रकाशित द्विभाषी पुस्तकों के साथ.साथ नई श्रृंखला इंडिया 75 भी मेले में प्रदर्शित की जाएगी जो पाठकों को हमारे स्वतंत्रता सैनानियों के जीवन और संघर्षों से परिचित कराती है। मेले का समय प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगा। मेले में प्रवेश नि:शुल्क है व सभी के लिए किताबों पर विशेष 10 प्रतिशत तक की छूट होगी।
हर रोज 12 से 1:30 बजे तक यह होंगे कार्यक्रम
पुस्तक मेले के दौरान हर रोज सुबह 12 बजे से दोपहर 1:30 तक स्कूली बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। इसमें पहले दिन 25 जून को आजादी के अमृत महोत्सव के संदर्भ में छोटे बच्चों के लिए ओपन माइक प्रतियोगिता की जाएगी। 26 जून को पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, 27 जून को पर्यावरण पर ड्राइंग प्रतियोगिता, 28 को माई फेवरिट मोवमेंट ऑफ इंडिया पर ड्राइंग प्रतियोगिता, 29 को माई फ्रेवरिट बुक पर निबंध प्रतियोगिता, 30 जून को स्लोगन प्रतियोगिता, 1 जुलाई को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा 2 जुलाई को सभी विजेताओं को मु यातिथि के द्वारा स मानित किया जाएगा।
हर रोज शाम के कार्यक्रम
पुस्तक मेले में 26 जून को आजादी का अमृत महोत्सव के संदर्भ में पोस्ट निर्माण, 27 जून को लोक साहित्य, लोक गीत, लोक कथा, लोक वार्ता, 28 जून को लेखक से मिलिए कार्यक्रम, 29 जून को नई शिक्षा नीति और युवाओं का भविष्य पर चर्चा, 30 जून को बाल साहित्य आओ सिखाएं, कहानी और कविता कैसे बनाए, 1 जुलाई को लेखकों से विमर्श, हिमाचल प्रदेश की संस्कृति से बच्चों को परिचित करना, 2 जुलाई को देवधारा हिमाचल प्रदेश पर चर्चा तथा 3 जुलाई को बच्चों की रचनात्मक कार्यशाला करवाई जाएगी।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन