शिमला :प्रदेश में हिंदुओं के प्रति हो रहे अमानवीय घटना के प्रति विश्वहिंदू परिसद ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को विश्वहिंदू परिषद के प्रांत मंत्री सुनील जसवाल ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश के कुछ समय से ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो हिन्दू समाज को आघात पहुंचा रही हैं।चम्बा के नकरोड गांव में एक हिन्दू परिवार को एक षडयंत्र के तहत तबाह किया गया है।80 फीसदी गांव में अवैध निर्माण हुआ है जबकि हिन्दू परिवार को निशाना बनाकर उसके घर को साजिश के तहत तबाह कर दिया गया जिसका विश्व हिंदू परिषद विरोध करती है इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नूरपुर के एक कुंए में 16 कारतूस मिले हैं जिनमें 14 जिंदा कारतूस जबकि दो कारतूस इस्तेमाल किये गए हैं।वह कारतूस वंहा पर कंहा से आये यह जांच का विषय है क्योंकि गुजर समुदाय के लोग भी वंहा पर रहते हैं कंही कोई साजिश या आतंकी कोई गतिविधियां वंहा पर घटित तो नहीं होनर वाली है।गौ वंश की हत्या के मामले भी प्रदेश में सामने आ रहे हैं।जो कि चिंताजनक है।विश्व हिंदू परिषद भविष्य में इसको लेकर आंदोलन भी करेगी अगर इन घटनाओं को रोकने के लिए कदम नहीं उठाया गया।सरकार आवारा पशुओं को जल्द से जल्द गौ शाला में पहुंचाने का काम करे।मंदिरो पर भी कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।
उनका कहना था यदि सरकार ने उनकी मांगे नही मानी तो मजबूरन आंदोलन शुरू करना पड़ेगा।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन