शिमला में करंट लगने से मौत ब्यक्ति की मौत
शिमला:राजधानी शिमला में थाना ढली के तहत एक ब्यक्ति की बिजली के तारो में काम करते हुए मौत हो गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरमौर निवासी कुलदीप ने ढली थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि बृजमोहन जीओ टावर मे काम करता है ।जब वह जनेड़ घाट में बिजली की लाईन मे काम कर रहा था तब उसे बिजली की तारों में। करंट लग गया ।
बृजमोहन को तुरंत चायल अस्पताल में डॉक्टर के पास ले जाया गया । अस्पताल में चिकित्सको ने बताया कि ब्यक्ति की।मौत हो गयी है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोरतलब है की आजकल बिजली के तारो को ठीक किया जा रहा है। ऐसे कई बार करना अचानक करंट के आ जाने से तारो के साथ काम कर रहे ब्यक्ति को करंट लग जाता है।इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले हो चुके है। बीते साल शोघी में भी ट्रांसफार्मर में काम करते हुए ब्यक्ति को करंट लगा गया था।
More Stories
हरि कृष्ण हिमराल ने ‘सरकार गांव के द्वार’ अभियान को सराहा,,बोले प्रदेश सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है यह अभियान
शिमला में कार बाइक में जोरदार टक्कर , बाइक सवार युवक की मौत
एसजेवीएन ने एसएचआरएम इंडिया एचआर अवार्ड्स 2024 में एचआर उत्कृष्टता के लिए दो अवार्ड हासिल किए