शिमला में करंट लगने से मौत ब्यक्ति की मौत
शिमला:राजधानी शिमला में थाना ढली के तहत एक ब्यक्ति की बिजली के तारो में काम करते हुए मौत हो गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरमौर निवासी कुलदीप ने ढली थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि बृजमोहन जीओ टावर मे काम करता है ।जब वह जनेड़ घाट में बिजली की लाईन मे काम कर रहा था तब उसे बिजली की तारों में। करंट लग गया ।
बृजमोहन को तुरंत चायल अस्पताल में डॉक्टर के पास ले जाया गया । अस्पताल में चिकित्सको ने बताया कि ब्यक्ति की।मौत हो गयी है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोरतलब है की आजकल बिजली के तारो को ठीक किया जा रहा है। ऐसे कई बार करना अचानक करंट के आ जाने से तारो के साथ काम कर रहे ब्यक्ति को करंट लग जाता है।इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले हो चुके है। बीते साल शोघी में भी ट्रांसफार्मर में काम करते हुए ब्यक्ति को करंट लगा गया था।
More Stories
60 मेगावाट एनएमएचईपी की मैकेनिकल स्पिनिंग सफलतापूर्वक संचालित
कुफरी में एचआरटीसी बस और ट्राले में टक्कर, तीन घायल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, मानसून के अंतिम दिन शांति प्रिय ढंग से चली कार्यवाही