शिमला, जिले में सड़क हादसे थम नही रहे है। आये दिन सड़क हादसों मे मासूम लोगो की जान जा रही है
ताजा मामले में चौपाल के धभास कैंची के चाडच धार में एक गाड़ी दूर्घटना ग्रस्त हो गई है. गाड़ी नाहामलटी खड्ड में जा पहुँची है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर चौपाल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गाड़ी एच पी 08 – 5292 अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे लुढ़क जाने से हामलटी खड्ड में जा गिरी. गाड़ी में सवार युवक नरबीर सिंह पुत्र कीरपाराम गांव मशौत जुबली तहसील कुपवी जिला शिमला की मौत हुई है.
जैसे ही घटना की सूचना स्थानीय लोगों को मिली लोग दुर्घटना ग्रस्त की ओर निकले जब देखा तो गाड़ी हांमबलटी खड्ड में नजर आ रही थी और लोग गाड़ी का पास पहुंचे तो एक ब्यक्ती जो गाड़ी के पास पड़ा था जिसकी मोका पर ही मौत हो गई थी पुलिस मामले की।जाच कर रही है।
More Stories
इस साल 20 अक्टूबर को ही मनेगी दीपावली — हिन्दू पौराणिक शास्त्रों के अनुसार उत्तम तिथि घोषित
अग्निशमन सेवा विभाग ने दिवाली को लेकर जारी की एडवाइजरी
पहाड़ी कलेक्शन से हिमाचली संस्कृति को मिलेगा नया रूप, वर्मा ज्वेलर्स ने शिमला में लांच किए नए डिजाइन