,
शिमला- भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय के छठे वार्षिक दीक्षांत समारोह में भाग लिया और उसे संबोधित किया इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा किसी भी देश के निर्माण की आधारशिला होती है उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो न केवल विद्यार्थियों में बौद्धिक क्षमता और कौशल का विकास करे बल्कि उनके नैतिक मूल्यों और चरित्र को भी मजबूत करे उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी अग्रणी देशों की प्रगति में युवाओं की अहम भूमिका रही है उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी किसी भी समाज के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मानदंड है।
छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि उनके जैसे युवाओं के सामने कई क्षेत्रों में अवसर उपलब्ध हैं और भारत के युवाओं में इन अवसरों का उपयोग करने की क्षमता है जरूरत इस बात की है कि वे अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें और आगे बढ़ते रहें उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह उनकी औपचारिक शिक्षा पूरी करने का एक अवसर है, लेकिन सीखना जीवन भर जारी रहेगा उन्हें हर कदम पर, हर किसी से सीखने के लिए तैयार रहना चाहिए राष्ट्रपति ने कहा कि छात्रों को हमेशा यह याद रखना चाहिए कि उन्होंने अब तक जो हासिल किया है उसमें समाज ने किसी न किसी रूप में योगदान दिया है यह उन पर समाज का कर्ज है उन्हें इसके लिए भुगतान करने के लिए तैयार रहना चाहिए वे इसका भुगतान कैसे करेंगे, वे इसे कब देंगे, यह उन पर निर्भर है उन्होंने कहा कि उन्हें भारत की शिक्षित, अनुशासित और दृढ़निश्चयी युवा शक्ति की बुद्धि पर पूरा भरोसा है हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन के बारे में बोलते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने अपनी सिफारिशों को लागू करने के लिए कई पहल की हैं उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन पहलों से छात्रों में नए कौशल, ज्ञान और क्षमताओं का विकास होगा और वे आत्मनिर्भरता और राष्ट्र-प्रथम की भावना के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगे राष्ट्रपति ने कहा कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपनी स्थापना के 12 वर्ष पूरे कर लिए हैं विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ के सक्रिय होने और अपने वार्षिक या द्विवार्षिक मिलन का आयोजन करने का यह उच्च समय है उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान के पूर्व छात्र अपने संस्थान के प्रति विशेष लगाव महसूस करते हैं इस भावना को संस्था के लिए उपयोगी स्वरूप देने में पूर्व छात्र संघ महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
More Stories
CM सुक्खू की कुल्लू दशहरे की तैयारियों पर अधिकारियों के साथ बैठक, बोले : दिन-रात मेहनत से खोले रास्ते पर्यटकों का स्वागत
जिला शिमला में भर्ती किये जाने हैं 100 सिक्योरिटी गार्ड 03 से 07 अक्टूबर तक उप रोजगार कार्यालय कुमारसैन, रामपुर, ठियोग, चौपाल व कुपवी में होंगे साक्षात्कार
देश के 9 राज्यों के 12 आईएफएस अधिकारियों ने सीखे वनों के कुशल प्रबंधन के गुर