शिमला,: बद्दी विश्वविद्यालय एड्मिशन प्रोस्पेटस लांच करने जा रहा है, जिसमें अर्न वहाइल यू लर्न प्रोग्राम सबसे अहम होगा। यह बात बद्दी विवि केरजिस्ट्रार डा. खुशमीत कुमार ने रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि ईकोनोमिक टाइ स ऑफ़ इंडिया के अनुसार स्कूल ऑफ़ फ ़ार्मेसी उत्तर भारत का सर्वश्रेष्ठ संस्थान माना गया है और अर्न वहाइल यू लर्न के अनुसार इन्जिनीयर विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ-साथ प्रतिमाह 9000 हजार रूपए कि छात्रवृत्ति दूसरे साल से मिलेगी, जो कि गरीब विद्यार्थियो के लिए इनकी पढ़ाई मे बहुत लाभदायक सिद्घ होगी। इसके अलावा बद्दी विश्वविद्यालय के पास छात्रवृत्ति और शुल्क रियायत भी है जिसमें कि एस.सी. एस.टी और बी.पी.एल छात्रों को फीस में रियायत मिलेगी। इसके अलावा सिन्गल गर्ल चाइल्ड के लिए फीस में 50 प्रतिशत रियायत हैं। उन्होंने कहा कि बद्दी विश्वविद्यालय में फार्मेसी इन्जिनीयरिन्ग एग्रिकल्चर, नर्सिंग, फिजिओथेरेपी और साँइसेज जैसे कोर्सेज उपलब्ध हैं। बद्दी विश्वविद्यालय एशिया के सबसे बड़े औद्योगिक केन्द्र में स्थित है और चंडीगढ़ से मात्र आधे घंटे की दूरी पर है। जिससे कि छात्रो को प्रदेश में भी रोजगार के अवसर बढ़ जाते है। इसके अतिरिक्त देश के महानगरों में प्रबंधन के सबसे उत्कृष्ठ 6 लाख का पैकेज, फार्मेसी 8 लाख और क प्युटर साइन्स में 10 लाख का पैकेज मिला। इसके अलावा बद्दी विश्वविद्यालय में विद्यार्थीयों की पढ़ाई के साथ.साथ उनके स पूर्ण विकास का भी विशेष ध्यान रखा जाता है जिसमें कि क्रिकेट अकादमी के साथ साथ एन.एस.एस, एन.सी.सी, रक्तदान शिविर, योगा क्लब, टैक्नोफेस्ट प्रतिवर्ष आयोजित किये जाते हैं। खुशमीत ने कहा कि प्रतिभाशाली छात्रों को पाठयक्रम के अतिरिक्त आइडिया फेक्टरी के अंतर्गत कई प्रोजेक्ट मिले है जिसमें कि छात्रों को औद्योगिक विशेषज्ञों के साथ काम करने का अवसर प्रदान हुआ है जिसमें कि सौर वाहन और रोड़ सेफटी जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं।
More Stories
झूठी कहानी निकली झंझीड़ी के नेहरा गांव में महिला पर चाकू से हमला की, पुलिस जांच में हुआ खुलासा
हिमाचल अग्निशमन और गृह रक्षा के तीन जांबाज राष्ट्रपति पदक से अलंकृत होंगे
शिमला में घर में घुस कर महिला पर चाकू से हमला