शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शिमला दौरे के दौरान 16 लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण जहां रिज मैदान पर चल रहा था होली शहर के अन्य जगह पर साइड स्क्रीन लगाई गई थी जिससे लोग पीएम मोदी का भाषण आसानी से सुन सके ऐसे ही एक स्क्रीन आईजीएमसी के बाहर भी लगाई गई थी आईजीएमसी के बाहर लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा और आईजीएमसी गेट के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई इस दौरान कई लोग दीवार के ऊपर चढ़कर बैठ गए वहीं कई लोग जमीन पर ही बैठ गए जबकि मैं बहुत से लोग खड़े रहे ऐसे में एंबुलेंस को आने-जाने में भी काफी परेशानी होगी लेकिन लोगों को कहना था पीएम मोदी का भाषण रोज-रोज नहीं होगा इसलिए वह मोदी का भाषण सुनने के लिए सड़क पर इकट्ठे हुए हैं प्रशासन ने भी साइड स्क्रीन इसीलिए लगाई है कि पीएम मोदी का भाषण सुन सकें आईजीएमसी के बाहर पीएम मोदी का भाषण सुनने के लिए लोगों में उत्सुकता थी लोगों का कहना था कि हमारे लिए गर्व की बात है कि पीएम मोदी शिमला आए हैं गौरतलब है कि पीएम मोदी शिमला दौरे के दौरान 16 लाभार्थियों से बातचीत करेंगे वही आधे घंटे का भाषण भी देंगे
पीएम मोदी का भाषण सुनने के लिए आईजीएमसी के बाहर उमड़ा लोगों का सैलाब

More Stories
ब्रेन स्ट्रोक से पीडित 82 वर्षीय महिला का फोर्टिस मोहाली में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी के माध्यम से सफल इलाज,,,डा. विवेक अग्रवाल
तहबाजरियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा ,सरकार पर लगया अनदेखी का आरोप
*हिमाचल की सुक्खू कैबिनेट के बड़े फैसले* *अब रात 1 बजे तक खुल सकेंगे बार* *प्रदेश में 13 स्थानों पर बनेंगे मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल* *ऊर्जा प्रोजेक्ट पर जल उपकर पर कमेटी गठन का निर्णय* *ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठन का निर्णय*