शिमला।
आईजीएमसी अस्पताल में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। हालांकि यह निरीक्षण ऑनलाइन माध्यम से हुआ। इस दौरान टीम ने अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जांच की। जिसमें हर विभाग जैसे ऑर्थो, मेडिसिन, गायनी, सर्जरी सहित अन्य विभागों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौर रहे कि एमसीआई के निरीक्षकों ने ऑनलाइन विडियोग्राफ ी से ही यह निरीक्षण किया। जिसमें स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के साथ ही प्रशिक्षु डॉक्टरों की पढ़ाई आदि बारे जाना। जानकारी अनुसार बीते साल कोरोना के कारण निरीक्षण टाला गया था। वहीं इस बार भी यह ऑनलाइन माध्यम से किया गया। इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन द्वारा एमसीआई की टीम को जरूरी डाटा भेजा गया है। परमिटिड सीटों की रिकॉगनाइजेशन के लिए निरीक्षण जरूरी होता है इसमें प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों की एमसीआई में रेजिस्ट्रेशन संभव होती है। साथ ही ह बाहरी राज्यों में नौकरी करने के लिए योग्य हो जाते हैं। मरीजों के ईलाज में आधुनिक तकनीकों वाली मशीनों के साथ बेहतरीन जांच प्रणाली इस्तेमाल में लाई जाती है, जिससे मरीजों के साथ प्रशिक्षु डॉक्टरों की प्रैक्टिस में लाभ हो सके। सरकार से 2017 में एमडी और एमएस के लिए सीटें भरने की अनुमति मिली थी, इसके बाद साल 2020 में इन सीटों के तहत निरीक्षण होना था।
आइजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि
आईजीएमसी में एमसीआई की टीम द्वारा ऑनलाइन माध्यम से निरीक्षण किया गया। जिसमें मरीजों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के साथ ही प्रशिक्षु डॉक्टरों की पढ़ाई बारे जानकारी ली गई।
More Stories
शिमला में गाड़ी गिरी ,दो की मौत
शिमला में 18 साल की लड़की ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस
एसजेवीएन ने ‘टीबी उन्मूलन अभियान के लिए 100 दिन’ के तहत नि-क्षय शपथ दिलाई