शिमला । रामपुर बुशहर। उपमंडल रामपुर के उप तहसील तकलेच से करीब 2 किलोमीटर देवठी की ओर 2 पिकअप एक साथ दुर्घटना ग्रस्त हो गई। गाड़ियों में 4 लोगों के होने का अनुमान लगाया जा रहा है। दुर्घटना करीब रात 11:45 बजे के करीब हुई है। एक गाड़ी देवठी की तरफ से आ रही थी और दूसरे तकलेक की तरफ से आ रही थी। दोनों के बीच में टक्कर होने का अनुमान लगाया जा रहा है दोनों गाड़ियां देवठी पंचायत के अनुराक्षी गांव की बताई जा रही है। अभी तक 3 शव बरामद किए गए हैं, जिसमें अंकुर छट्टी करेरी, हरीश कुमार अनुराक्षी, बल्लू जुआ बाकी अभी तलाश जारी है।
रामपुर में टक्कर से खाई में गिरे दो वाहन, 3 की मौत,एक घायल

More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा