शिमला । रामपुर बुशहर। उपमंडल रामपुर के उप तहसील तकलेच से करीब 2 किलोमीटर देवठी की ओर 2 पिकअप एक साथ दुर्घटना ग्रस्त हो गई। गाड़ियों में 4 लोगों के होने का अनुमान लगाया जा रहा है। दुर्घटना करीब रात 11:45 बजे के करीब हुई है। एक गाड़ी देवठी की तरफ से आ रही थी और दूसरे तकलेक की तरफ से आ रही थी। दोनों के बीच में टक्कर होने का अनुमान लगाया जा रहा है दोनों गाड़ियां देवठी पंचायत के अनुराक्षी गांव की बताई जा रही है। अभी तक 3 शव बरामद किए गए हैं, जिसमें अंकुर छट्टी करेरी, हरीश कुमार अनुराक्षी, बल्लू जुआ बाकी अभी तलाश जारी है।
रामपुर में टक्कर से खाई में गिरे दो वाहन, 3 की मौत,एक घायल

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*