शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला दौरे को लेकर लोगों में काफी उत्साह है लोग दूर-दराज के इलाकों से शिमला पहुंच रहे हैं लोगों का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने शिमला आए हैं चौपाल से सैकड़ों लोग सुबह ही शिमला पहुंच गए हैं वही शिमला के अन्य दूरदराज इलाकों से भी लोग शिमला पहुंच रहे हैं ऐतिहासिक रिज मैदान पर जाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है लोग कतारों में लगकर रिज मैदान पर में जा रहे हैं वहीं पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है रिज परजाने के लिए पुलिस मेटल डिकेटर से चेक करने के बाद ही जाने दे रही है। रैली में।आये लोगो का कहना है कि उनके लिए बड़े खुशी की बात है कि पीएम मोदी शिमला आये है और यहाँ से 17 लाख लोगों से सीधा संवाद करेंगे
उनका कहना है कि पीएम।मोदी 8 साल का जश्न शिमला में।मानने आये है यह जयराम सरकार की सफल कार्य का संदेश भी दे रही है। लोगो ने कहा कि जयराम सरकार ने गाँव मे काफी विकास किया है जिससे गांव, गांव से लोग शिमला पहूंच रहे है।
पीएम मोदी का भाषण सुनने दूर ,दराज से सेंकडो लोग पहुंचे शिमला सुरक्षा के कड़े इंतजाम

More Stories
आईजीएमसी ओर केएनएच में सुरक्षा कर्मियों ने ठप किया काम, नई कंपनी ने निकाले 25 गार्ड
आईजीएमसी के सुरक्षाकर्मियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
एसजेवीएन के शेयर में पिछले 6 माह में 225 प्रतिशत की बढ़ौतरी 6 माह पहले 32.65 पैसे थी शेयर की वैल्यू अब 73.15 पैसे एसजेवीएन का शेयर