शिमला।हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर बुशहर में चिट्टा तस्करी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार देर शाम को निरथ में तीन महिलाओं को 27.98 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया। आरोपी तीनों महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, एसएचओ रामपुर शनिवार रात को अपनी टीम के साथ निरथ में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान SHO को गुप्त सूचना मिली कि बीना, सुमित्रा नीरथ में स्थानीय लड़कों को चिट्टा बेचती हैं। इस सूचना पर स्वयं एसएचओ ने कर्मचारियों और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ छापा मारार।
मौके से तीन महिलाओं के कब्जे से 27.98 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। तीनों महिलाओं की पहचान बीना पत्नी श्याम लाल R/O वार्ड नंबर 2 सदलपुर महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी तहसील राजगढ़ जिला चुरू राजस्थान, सुमित्रा पत्नी खाना राम R/O वार्ड नंबर 2 सदलपुर महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी पोस्ट ऑफिस राजगढ़ जिला चुरू राजस्थान, संदीपा मुर्फ़ शैलवी पुत्री सूरज कुमार पोस्ट ऑफिस नीरथ तहसील रामपुर जिला शिमला के तौर पर हुई है।
तीन महिलाओं को 27.98 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया। नशा कारोबारियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा और पुलिस की कारवाई लगातार जारी रहेगी।
– चंद्रशेखर कायथ, डीएसपी रामपुर बुशहर

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*