September 27, 2023

सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत 2 घायल, गाड़ी में 6 लोग थे सवार,शिमला के रामपुर में हुआ बड़ा दर्दनाक हादसा ||

शिमला : शिमला जिला में सड़क हादसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है मामला रामपुर के बेहली का है जहाँ 12-05-22 को शाम करीब 07:45 बजे एक कार नं. .hP03C- 0391 सड़क से नीचे गिर गयी जिसमें 04 व्यक्ति लता देवी, अंजलि, गिरीश, मनोरमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई और ड्राइवर अशोक कुमार और कुलदीप को चोटें आईं है ।घायलों को लोगों की मदद से रामपुर अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया |

प्राथमिकी संख्या 60/22 यू/एस 279,304 थाना रामपुर में यशवंत सिंह पुत्र इंदर दास वीपीओ मुनीश बहली तहसील रामपुर के बयान पर आईपीसी दर्ज किया गया है ||

About Author