मंडी : पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे राजनीति के चाणक्य व संचार क्रांति के मसीहा पंडित सुखराम दुनिया को अलविदा कह गए हैं. पंडित सुखराम ने देर रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन की जानकारी उनके पोते आश्रय शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से सांझा की है। इसके साथ ही उन्होंने भावुक की पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि दादा जी अब फोन की घंटी नहीं बजेगी।
बता दे कि पंडित सुखराम पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में उन्हें मनाली में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था उसके बाद उन्हें मनाली से ज़ोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया लेकिन जब उनकी नाजुक हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें दिल्ली एम्स के लिए एयरलिफ्ट किया गया जहां उनका उपचार चल रहा था. लेकिन देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली और वें दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन से मंडी सहित हिमाचल प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है. पंडित सुखराम 95 वर्ष के थे।
More Stories
सेब किसानों की उन्नति की ओर एक कदम अदाणी एग्री फ्रेश का ‘ग्रोअर साइंटिफिक प्रोग्राम
एचपीयू में हपुटवा का मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन
निरथ में पेश आया सड़क हादसा, नेपाली मूल के दो व्यक्तियों की मौत एक घायल