27 से 29 मई को शिमला में होगी एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक

शिमला।27 से 29 मई को शिमला में एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक हाेगी। ये 1982, लगभग 40 साल के लंबें अंतराल के बाद पहला माैका है कि शिमला में ये बैठक हाे रही है। एबीवीपी के प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा ने शिमला में पत्रकाराें से बात करते हुए कहा कि वर्ष 1982 के बाद एबीवीपी की यह बैठक शिमला में हाेगी। एबीवीपी साल में 2 बार अपनी राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक करती है। इस बैठक में देश भर से एबीवीपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भाग लेंगे। एबीवीपी के लगभग 200 कार्यकर्ता शिमला शहर में भगवा झंडें लगाएंगें।

राष्ट्रीय संयाेजक आशीष चाैहान, महामंत्री निधि त्रिपाठी भी आएंगे
इस बैठक में एबीवीपी के राष्ट्रीय संयाेजक आशीष चाैहान और महामंत्री निधि त्रिपाठी भी आएंगे। राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक से पहले 25 मई को केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक होटल पीटरहाॅफ शिमला में होगी। इसके बाद 26 मई शाम को होटल पीटरहॉफ में ही नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम हाेगा। इसके माध्यम से देशभर से आए प्रतिनिधियों के सामने हिमाचल प्रदेश की संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा। 27 से 29 मई तक सरस्वती विद्या मंदिर विकासनगर में राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की 3 दिवसीय बैठक हाेगी।

About Author