January 28, 2026

धर्मशाला में विधानसभा गेट पर खालिस्तान का झंडा लगाए जाने के बाद पुलिस ने जांच के लिए गठित की एसआईटी

शिमला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला तपोवन में विधानसभा गेट पर खालिस्तान का झंडा लगाए जाने के बाद डीजीपी ने 6 सदस्यीय एसआईटी कमेटी गठित की है। कमेटी डीआईजी संतोष पटियाल के नेतृत्व में गठित की गई है जिसमे एएसपी कंगड़ा पुनीत रघु,एसडीपीओ ज्वालाजी चन्द्र पाल,शुशांत शर्मा डीएसपी सीआईडी मंडी,सिद्धार्थ शर्मा एसडीपीओ ,ज्वाली,एसएचओ धर्मशाला राजेश कुमार, एसआई नारायण सिंह के कमेटी के सदस्य होंगे। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि एसआईटी खालिस्तान का झंडा लगाने मामले की जांच करेगी। और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गोरतलब है कि प्रदेश विधानसभा के मुख्य द्वार और चारदीवारी पर खालिस्तान के झंडे लगे मिले। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एसपी कांगड़ा, खुशाल शर्मा ने कहा कि हो सकता है कि यह घटना आज देर रात या सुबह हुई हो। खालिस्तान के झंडे हटा दिए हैं। यह पंजाब के कुछ पर्यटकों की हरकत हो सकती है

About Author