शिमला : हिमाचल के धर्मशाला में विधानसभा भवन के बाहर खालिस्तानी झंडे नजर आए। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
इन झंडों पर खालिस्तान लिखा हुआ था। हालांकि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर उतार दिया। पुलिस ने बताया कि यहां के स्थानीय लोगों ने आज सुबह विधानसभा के मेन गेट पर काले झंडे लगने की सूचना दी। पुलिस गहनता से जांच में जुटी है।
बता दें कि धर्मशाला तपोवन स्थित विधानसभा भवन की एक वीडियो भी वायरल हो रही है। ये वीडियो विधानसभा भवन के बाहर गेट की है जहां पर खालिस्तानी झंडे नज़र आ रहे हैं। ये वीडियो 12 सेकेंड की है।
धर्मशाला विधानसभा के मुख्य द्वार और चारदीवारी पर दिखे खालिस्तान के झंडे, जांच में जुटी पुलिस

More Stories
आईजीएमसी ओर केएनएच में सुरक्षा कर्मियों ने ठप किया काम, नई कंपनी ने निकाले 25 गार्ड
आईजीएमसी के सुरक्षाकर्मियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
एसजेवीएन के शेयर में पिछले 6 माह में 225 प्रतिशत की बढ़ौतरी 6 माह पहले 32.65 पैसे थी शेयर की वैल्यू अब 73.15 पैसे एसजेवीएन का शेयर