शिमला : हिमाचल के धर्मशाला में विधानसभा भवन के बाहर खालिस्तानी झंडे नजर आए। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
इन झंडों पर खालिस्तान लिखा हुआ था। हालांकि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर उतार दिया। पुलिस ने बताया कि यहां के स्थानीय लोगों ने आज सुबह विधानसभा के मेन गेट पर काले झंडे लगने की सूचना दी। पुलिस गहनता से जांच में जुटी है।
बता दें कि धर्मशाला तपोवन स्थित विधानसभा भवन की एक वीडियो भी वायरल हो रही है। ये वीडियो विधानसभा भवन के बाहर गेट की है जहां पर खालिस्तानी झंडे नज़र आ रहे हैं। ये वीडियो 12 सेकेंड की है।
धर्मशाला विधानसभा के मुख्य द्वार और चारदीवारी पर दिखे खालिस्तान के झंडे, जांच में जुटी पुलिस

More Stories
शिमला के बल्देयां में लगाए जाएंगे फायर हाईड्रेन्ट: अनिरूद्ध सिंह बोले, आपदा में दमकल विभाग के लोगों की भूमिका अग्रहणी
ठियोग में जेसीबी चालक की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश विवि के शिक्षकों का आंदोलन शुरू वेतन से लेकर कई मसलों को लेकर है नाराज