धर्मशाला विधानसभा के मुख्य द्वार और चारदीवारी पर दिखे खालिस्तान के झंडे, जांच में जुटी पुलिस

शिमला : हिमाचल के धर्मशाला में विधानसभा भवन के बाहर खालिस्तानी झंडे नजर आए। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
इन झंडों पर खालिस्तान लिखा हुआ था। हालांकि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर उतार दिया। पुलिस ने बताया कि यहां के स्थानीय लोगों ने आज सुबह विधानसभा के मेन गेट पर काले झंडे लगने की सूचना दी। पुलिस गहनता से जांच में जुटी है।
बता दें कि धर्मशाला तपोवन स्थित विधानसभा भवन की एक वीडियो भी वायरल हो रही है। ये वीडियो विधानसभा भवन के बाहर गेट की है जहां पर खालिस्तानी झंडे नज़र आ रहे हैं। ये वीडियो 12 सेकेंड की है।

About Author