एसपी ने जांचा मॉल पर अग्निशमन कार्यालय, दिए जरूरी टिप्स

शिमला। एस.पी. शिमला मोहित चावला ने शनिवार को अगिनशमन कार्यालय मालरोड का दौरा किया। इस दौरान ए.एस.पी. विजय शर्मा व ए.एस.पी. कमल वर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। एस.पी. ने अगिनशमन कार्यालय मालरोड में तैनात सभी कर्मचारियों को अपनी डयूटी के बारे में प्ररित किया। आगजनी व प्राकृतिक आपदाओं की घटनाओं से संबंधित चर्चा की तथा चर्चा के दौरान उपरोक्त उपरोक्त कर्मचारियों को प्रेरित किया गया कि भविष्य में जब भी किसी घटना की सूचना उन्हें प्राप्त होती है तो जनता के नुकसान को न होने देने के लिए त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करें तथा  जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें और इस दौरान र्धर्य, विवेक, परस्पर सहयोग बनाए रखें ताकि इन कठिन विपतियों-आपदाओं से पार पाया जा सके। एस.पी. ने अगिनशमन  कर्मचारियों की कार्यप्रणाली का भी अवलोकन किया और पाया गया कि अगिनशमन कार्यालय में हुटर बजाए जाने के बारे में रजिस्टर उपलबध न है। जो हुटर बजाए जाने के लिए एक रजिस्टर लगाया जाए, जिसमें यह अंकित किया जाए कि दिन व रात के समय किस कर्मचारी ने हुटर बजाया है। वहीं किस कर्मचारी की डयूटी प्रतिदिन हुटर बजाने के लिए लगी है।

About Author