शिमला।
राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी ने अपनी कमर कस ली है जिसके लिए पार्टी ने नंदी वर्धन जैन (एन. वी. जैन) को हिमाचल प्रदेश का कन्वीनर बनाया है। राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी ने इससे पहले मंडी लोकसभा उपचुनाव तथा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। शिमला नगर निगम चुनाव तथा हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी बड़े स्तर की तैयारी में जुटी है।
प्रदेश कन्वीनर बनते ही जैन ने उठाया पानी की समस्या का मुद्दा।
शिमला में कई समय से पेयजल संकट गहराता जा रहा है। राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी के हिमाचल संयोजक एन वी जैन ने कहा कि नगर निगम शिमला यहां की जनता तक पीने के लिए पानी भी मुहैया नहीं करवा पा रही है ऐसे में बाक़ी जन मानस के मुद्दों पर सरकार की भूमिका समझने योग्य है। जैन ने चेताया कि यदि जल्द ही पेयजल संकट दूर नहीं किया गया तो राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी के तत्वाधान में लोगों को उग्र प्रदर्शन हेतु मजबूर होना पड़ेगा।
More Stories
6 दिसंबर को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा का 62वां स्थापना दिवस, होमगार्ड ने 10 साल में 3600 लोगो की बचाई जान
शिमला में गाड़ी गिरी 2 की मौत
शिमला में युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर की आत्महत्या आईजीएमसी में था वार्ड अटेंडेंट