शिमला।
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने पेंशनर्स की मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने सरकार से मांग की है कि जेसीसी की बैठक बुलाकर पेंशनर्स की मांगों को तुरंत पूरा किया जाए।
शनर्स वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पेंशनर्स के लिए 2.57 के बजाए 2.59 का फेक्टर लगाया जाए। उन्होंने मांग की है कि 1-1-16 के बाद रिटायर हुए पेंशनर्स को एरियर्स व अन्य देनदारियां दी जाए। 2016 के पहले सेवानिवृत हुए पेंशनर्स को बढ़ी हुई पेंशन को एकमुश्त दिया जाए। इसके अलावा पेंशन भत्ता पुरानी पेंशन के आधार पर दिया जा रहा है प्रदेश में छठवां वेतन आयोग लागू हो गया है। उन्होंने भत्ते को बढ़ी हुई पेंशन के आधार पर देने की मांग की। उनका कहना था कि पेंशनरों की लंबे समय से चली आ रही है मां 5 10 15 को भी सरकार ने पूरा नहीं उनका कहना था कि सरकार पेंशनरों की मेडिकल भत्ते की भी समस्या दूर करें उनका कहना था कि वृद्ध लोगों में आंखों की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिसमें कई बार आंखों के ऑपरेशन भी करने पड़ते हैं ऐसे में सरकार ने 65,00का ही प्रावधान रखा है पैसों की मांग है कि सरकार इसे बढ़ाकर 15 से20000 रुपय करे। आत्माराम का कहना था कि सरकार 4 साल बाद भी टेंशन होती मांगे पूरी नहीं कर रही है उन्हें कहा कि ऐसे में पेंशनरों में जो लगभग पौने दो लाख के लगभग हैं मैं भारी रोष है उन्हें कहा कि यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो पेंशनरों को सड़क पर उतर कर आंदोलन की राह अपनाना पड़ेगा
More Stories
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा
शिमला के संजौली में मस्जिद का घेराव, अवैध निर्माण तोड़ने की मांग-