शिमला: कोरोना महामारी व लॉकडाउन की वजह से गेयटी थियेटर पिछले साल से बंद पड़ा हुआ था। इसमें न तो कोई चित्रकला प्रदर्शनी लग रही थी और न ही कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। एक साल बित जाने के बाद शनिवार को व गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गेयटी थियेटर का टेवरल हाल खुला व उसमें चित्रकला प्रदर्शनी सजी। टेवरन हॉल खुलने से अब कई चित्रकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। बीते एक साल जिन लोगों ने अपने घरों में रंग बिरंगी चित्रकारी की हुई थी अब उसकी प्रदर्शनी लगाने व उसे सेल आउट करने के लिए गेयटी थियेटर खुल गया है। गौर रहे कि शिमला का गेयटी थियेटर उभरते हुए कलाकारों के लिए अपनी कलाकृतियों को बेचने के लिए सबसे बड़ा मंच है।
एक साल के बाद गेयटी थियेटर के टेवरन हॉल में सजी चित्रकला प्रदर्शनी

More Stories
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,
शिमला मे भारी बारिश से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत