January 26, 2025

शिमला में आर्ट एन्ड क्राफ्ट प्रदर्शनी बनी लोगो की पसंद

शिमला। राजधानी के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में सोमबार को आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया प्रदर्शनी का।उद्देश्य लोगो को आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रति जागरूक करना था और उन्हें बताना है कि आर्ट एंड क्राफ्ट भी पेंटिंग की तरफ अपना एक महत्व रखता है। प्रदर्शनी में 500 के लगभग पेंटिंग ओर आर्ट एंड क्राफ्ट रखे गए है जो विभिन्न प्रकार के उत्पाद से बनाये गए।। प्रदर्शनी को देखने के लिए स्थानिय लोगो समेत पर्यटकों की भी भीड़ लगी रही ओर सबने बड़े चाव के साथ प्रदर्शनी को देखी

प्रदर्शनी के आयोजक प्रांशु ने बताया कि प्रदर्शनी में हाथ से बने उत्पाद रखे गए है चाहें वह पुराने चीजो से बनी आर्ट एंड क्राफ्ट हो है पेंटिंग हो ।उनका कहना था कि लोग आर्ट एंड क्राफ्ट के।महत्व को भूलते जा रहे है और इसी लिए यहाँ पर हाथ से बनी चीजे रखी गयी है जिनकी कीमत 100 रुपय से 2000 रुपय तक है। उनका कहना था कि युवाओ को भी आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रति जागरूक किया जा रहा है जिससे वह अपने खालीं समय का सदुपयोग कर आर्ट एन्ड क्राफ्ट को अपनाए ओर अपना रोजगार का स्थान भी बना सके।उनका कहना था कि बदलते समय मे आर्ट एंड क्राफ्ट कला लुप्त होती जा रही है और इसे संजोय रखना जरूरी हैं।

About Author