शिमला,देश भर में नई शिक्षा नीति को लेकर चर्चा चल रही है। कई राज्यों नई शिक्षा नीति को लागू करने को तैयारी कर रहे है। नई शिक्षा नीति को लेकर एसएफआई ने सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें नई शिक्षा नीति की खामियों को लेकर छात्रों को बताया गया व इसके ख़िलाफ़ देश भर में मुहिम छेड़ने का आह्वान किया गया।
,,, एसएफआई के महासचिव म्युक विश्वास ने बताया कि नई शिक्षा नीति में कई तरह की खामियां है। सरकार जबरन नई शिक्षा नीति को देश के बच्चों पर थोपने जा रही है। शिक्षा का भगवाकरण किया जा रहा है। एक विचारधारा का पाठ्यक्रम देश मे लागू किया जा रहा है। नई शिक्षा नीति से शिक्षा का निजीकरण बढेगा जिससे शिक्षा मेहँगी हो जाएगी। शिक्षा पर पूर्णतया केन्द्र का नियंत्रण हो जाएगा राज्यों को इससे नुकसान होगा। कुल मिलाकर नई शिक्षा नीति छात्र विरोधी है।

More Stories
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*
एसजेवीएन ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष में 10 लाख रुपये का अंशदान किया