शिमला। हिमाचल में जयराम सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा है।
प्रत्येक स्वास्थ्य खण्ड में एक ‘ मॉडल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ‘ विकसित किया जाएगा जिसमें Indian Public Health Standards ( IPHS ) के मानकों वाली सुविधायें सुनिश्चित की जाएंगी । इस समय प्रदेश में नेशनल एम्बुलेंस सेवाएं -108 198 एम्बुलेंस चलाई जा रही हैं अब 50 नई एम्बुलेंसों का क्रय किया जाएगा जिस पर 15 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे । मरीजो को पूरा पूरा और निःशुल्क इलाज़ मिले सबको इसके लिए . स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों के विशेषज्ञ कॉडर की स्थापना की जाएगी । प्रत्येक नये आयुर्विज्ञान महाविद्यालयों नाहन , चम्बा , नेरचौक तथा हमीरपुर में फैकल्टी और अन्य श्रेणी के समुचित पद भरे जाएंगे । . कोविड के दुष्प्रभावों से निपटने के लिए प्रदेश में कार्यरत चिकित्सकों द्वारा सराहनीय सेवाएं प्रदान की गई । विगत वर्षों में स्वास्थ्य संस्थानों का व्यापक विस्तार हुआ है । उसको देखते हुए चिकित्सा अधिकारियों के 500 नये पद सृजित किए जाएंगे
वही . हृदय रोगों से पीड़ित रोगियों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत् IGMC तथा RPMC Tanda में उपलब्ध कैथ लैब की सुविधा के अतिरिक्त आयुर्विज्ञान महाविद्यालय हमीरपुर नाहन में भी यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी । इस पर कुल 20 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे । तथा कैंसर के मरीजों की सुविधा हेतु RPMC Tanda में . पैट स्कैन एवं ब्रेकी थैरेपी तथा आयुर्विज्ञान महाविद्यालय , नेरचौक में पैट स्कैन एवं MRI की सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा की है
। इस पर 61 करोड़ रुपये व्यय होंगे । . , आयुर्विज्ञान महाविद्यालय , नेरचौक में एक व्यापक स्तनपान प्रबन्धन केन्द्र स्थापित किया जाएगा जहाँ दानकर्त्ताओं के दूध का संग्रहण करने एवं परीक्षण , संरक्षण तथा वितरण की व्यवस्था होगी जिससे उपचाराधीन नवजात शिशुओं को दूध की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी
वही आयुष्मान कार्ड का एक साल से बढ़ाकर तीन साल कर दी जाएगी । ‘ हिमकेयर ‘ में नए परिवारों का पंजीकरण जनवरी से मार्च माह में होता है । इस योजना में नए परिवारों हिमकेयर के अन्तर्गत प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंदियों को का पंजीकरण अब पूरा वर्ष होता रहेगा । प्रदेश के दूर – दराज़ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं घर – द्वार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एक नई ” मुख्यमन्त्री मोबाइल क्लिनिक ( M3C ) ” योजना की घोषणा की है । इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक मोबाइल क्लिनिक चलाया जाएगा । इसमें बेसिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जरूरी उपकरण उपलब्ध होंगे । इसमें एक डॉक्टर द्वारा अपनी टीम के साथ गाँवों में जाकर चिकित्सा सुविधा दी जाएगी । इसमें डॉक्टर एक पारिवारिक डॉक्टर की तरह कार्य करेगा । कोविड से उत्पन्न स्थिति से निपटने हेतु तथा स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहने वाले लोगों के लिए यह योजना एक वरदान साबित होगी ।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन