आइजीएमसी को एक कंपनी ने दिए 50 लाख का सामान ,कोरोना से निपटने में मिलेगी मदत 

शिमला:आई.जी.एम.सी. मे एक के बाद एक कंपनी कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए आगे आ रही है। यहां हिन्दोस्तान लिमिटिड कंपनी ने अब कोरोना मरीजों के लिए 50 लाख रूपए का सामान दान किया है। इससे कोरोना मरीजों को काफी ज्यादा सहायता मिलेंगी। दान दिए गए सामान में दो बाईपैप मशीन, 20 आई.सी.यू. बैड, 4 वेंटिलेर, एक छोटे बच्चे के लिए वेंटिलेटर व 25 ऑक्सीजन कन्सरटेटर शामिल है। आई.जी.एम.सी. हिमाचल का सबसे बड़ा अस्पताल होने के नाते  यहां पर अभी तक 3400 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है। यह एक ऐसा अस्पताल है जहां पर किडनी फलियर के मरीज भर्ती रहे और उन्हें डायलेसिस की सुविधा भी दी गई। वहीं कोरोना पॉजिटिव मानसिक रोगी भी इसी अस्पताल में भर्ती रहे है, लेकिन प्रशासन द्वारा उन्हें कोई दिक्कतें नहीं आने दी है। यहां पर कोरोना की पहली लहर के दौरान 198 बैड और दूसरी लहर में 335 बैड का प्रावधान किया गया है। अब तीसरी लहर को लेकर भी प्रशासन की तैयारियां चल रही है। कोविड काल में नॉन कोविड मरीजों का भी यहां पर उपचार चलता रहा है। वहीं खास बात यह है कि प्रशासन नगद सहायता लेने के लिए ज्यादा त्वजों नहीं देता है। जितने भी लोग सहायता कर रहे है उनसे सामान ही लिया जा रहा है। हिन्दोस्तान लिमिटिड कंपनी की तरफ से दिए गए सामान को लेकर आई.जी.एम.सी. के प्रिंसिपल डा. सुरेंद्र ठाकुर ने आभार जताया है।
आइजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता ने बताया कि हिन्दोस्तान लिमिटिड कंपनी ने कोरोना के मरीजों के लिए कुछ समान दिया है। यह सामान कोरोना मरीजों के लिए बहुत ज्यादा लाभदायिक होगा। हम इस कंपनी का आभारी है। आई.जी.एम.सी. में कोरोना मरीजों को किसी भी प्रकार कोई परेशानियां नहीं आने दी है। यहां पर ज्यादातर गंभीर मरीज ही भर्ती होते है। सभी मरीजों को बेहतरीन उपचार मिला है।

About Author