October 30, 2024

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा व पहाड़ी गायक विकी चौहान के गानों पर झूमे लोग

Featured Video Play Icon

शिमला।पहाड़ों की रानी शिमला में चल रहे इंटरनेशन समर फेस्टिवल का बुधवार को समापन हुआ।इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर रहे।समर फेस्टिवल की चौथी शाम पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के नाम रही।उन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट गाने गाए जिसमे नाच मेरी रानी, हाई रेटेड गबरू, इशारे तेरे कंगने दे जैसे गानों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।लड़कियों के फेवरेट और लड़कों के चहेते पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा  अपने गानों से शिमला की जनता का दिल जीत लिया।वहीं पहाड़ी गायक विक्की चौहान के गानों पर भी दर्शको ने खूब डांस किया उन्होंने चमचमादे हो,अरे वा क्या बात छोटी देख जाँखर कठे होणे चार,कान रे झुमके छन छन करदे,डाली झूमा झूमा रे डालिये,सही पकडे है,ओरी आजा तू,छोटी छोटी दाड़ी मूछ,भाई जी बात है,सुणो रे छोरुओ तुम सभी बात,शालू पढ़दी आरकेएमवी,धूम धड़ाका जैसे कई पहाड़ी गीत गाए लोगो ने उनके गानो पर जमकर डांस किया

About Author