बजट को युवाओ ने बताया बेहतर

Featured Video Play Icon

शिमला। केंद्रीय बजट को युवाओ ने बेहतर बजट बताया है।स्थानीय युवक जय चंद ने बताया कि यह एक बूस्टर डोज की तरह है जो पहले तो इतना लाभ दिखता नही लगेगा लेकिन आने वाले समय मे सभी के लिये अच्छा साबित होगा।

जयचन्द ने कहा कि इस बजट से सभी के लिए बेरोजगरो केलिए नई नोकरियों के साथ कई योजनाएं है जिससे उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा।
2022-23 तक 25 हज़ार किलो मीटर  का हाइवे नेटवर्क
हाइवे के लिए 20 हज़ार करोड़ का खर्च होगा
आत्मनिर्भर भारत के लिए अच्छा रिस्पॉन्स मिला है
उनका कहना था की  आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख नौकरियां दी जायगी मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां  दी जाएगी
जिससे बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छा।मौका है।

About Author