शिमला। धर्मशाला में आज कांग्रेस द्वारा रैली का आयोजन किया गया जहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु द्वारा रैली को सम्बोधित करते हुए सुधीर शर्मा पर निशाना साधा वही सुधीर शर्मा ने पलटवार किया और कहा रैली पूरी तरह से फ्लॉप रही जो बसे धर्मशला विधानसभा क्षेत्र से लोगों को लाने के लिए भेजी गई थी वह खाली वापस पहुंची है उन्होंने कहा कि आज भी मुख्यमंत्री ने धर्मशाला के लिए कोई भी बड़ी घोषणा नहीं कि केवल भाषण में एक ही मुद्दा रहा सुधीर शर्मा। आज भी मुख्यमंत्री अपने भाषण में राज्यसभा चुनाव का रोना रोते रहे। जबकि जो हमने फैसला किया था उस पर धर्मशाला की जनता ने मोहर लगाई और दोबारा चुनकर भेजा।
उन्होंने कहा कि आज रैली स्तर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर कुछ लोगों द्वारा प्रदर्शन किया और लोग ज्ञापन चाहते थे लेकिन मुख्यमंत्री रास्ता बदलकर सभा स्थल तक पहुंचे। धर्मशाला में उन्होंने कोई भी बड़ी घोषणा नहीं की केवल धर्मशाला में कन्वेंशन सेंटर खोलने की बात की जबकि यह पुरानी योजना है और इसका एडीबी का पैसा पहले से आया हुआ है इसके अलावा स्कोह में रोलिंग स्केटिंग का भी पहले से ही पैसे का प्रावधान किया गया है। सरकार केंद्रीय विश्वविद्यालय का 30 करोड रुपए जमा करना है उसे जमा नहीं कर रहे हैं केवल राजनीतिक रोटियां सेकने का काम मुख्यमंत्री कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा के हितों के साथ मुख्यमंत्री भेदभाव और खिलवाड़ कर रहे हैं आज बेरोजगार सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं 10 गरंटिया सरकार ने दी थी वह तो पूरी हुई नहीं । केवल कागज काले करने का काम सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए यह सरकार आपदा बनकर आई है और अब लोग यह सोच रहे हैं कि कब इससे पीछा छूटेगा। प्रदेश की जनता इस सरकार से कितनी नाराज है इसका अंदाजा धर्मशाला में हुई मुख्यमंत्री की रैली से लगाया जा सकता है जहां पर धर्मशाला की जनता ने उनकी रैली से पूरी तरह से किनारा किया है।
More Stories
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,
शिमला मे भारी बारिश से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत