November 21, 2024

एचएमओ. के समर्थन में उतरेंगे 6 मैडिकल कालेज के सीनियर डॉक्टर सीनियर डॉक्टरों के स्ट्राक पर जाने से चरमराएगी स्वास्थ्य सेवा

शिमला: प्रदेश में चल रही एच.एम.ओ.ए. की स्ट्राइक के समर्थन में अब सीनियर डॉक्टर यानी प्रदेश (सेमडीकॉट) एसोसिएशन के डॉक्टर भी स्ट्राइक पर उतरेंगे। आज से सीनियार डॉक्टर के स्ट्राइक पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा सकती है। सीनियर डॉक्टर 6 मैडिकल कॉलेजों में सेवाएं दे रहे है। इन सभी कालेजों में डॉक्टर स्ट्राइक करेंगे। स्ट्राइक का समय 9:30 से 11.30 बजे का ही रहेंगा। डॉक्टर दो घंटे की स्ट्राइक करेंगे। प्रदेश में पहले ही मैडिकल चिकित्सक संघ व आर.डी.ए. डॉक्टर रोजाना ही दो घंटे की स्ट्राइक कर रहे है। सेमडीकॉट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश सूद ने कहा कि एच.एम.ओ.ए. के साथ वे तब तक विरोध करते रहेंगे जब तक मांगे पूरी नहीं हुई। अभी तक सरकार ने डॉक्टरों की मांगों को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है। चिकित्सकों का मु य मुद्दा पंजाब पे कमीशन की सिफारिशों को लेकर है, जिसमें सिफारिश की गई है कि चिकित्सकों का नाम प्रैक्टिसिंग अलाउंस 25 प्रतिशत से 20 प्रतिशत कर दिया जाए और साथ में उसको बेसिक वेतन से डी लिंक कर दिया जाए। सरकार ने अगर इनकी मांगों को लेकर गौर नहीं किया तो यहां पर आंदोलन तेज हो सकता है।

About Author

You may have missed