शिमला।राजधानी शिमला में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं बर्फबारी के दौरान सड़क पर फिसलन होने के कारण सड़क हादसे सामने आने लगे हैं ताजा मामले में शिमला में एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि दो घायल हो गए हैं पर प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात
शिमला जिला के कुमारसैन थाना के तहत लुहरी सुन्नी मार्ग पर महोली नामक स्थान पर एक कार नंबर HP 25A,4660 सेलेरियो सतलुज नदी में गिरी। पुलिस के अनुसार गाड़ी में 5 लोग सवार थे जिन में 3 लोगो की मौत हुई है। मरने वालो में पति पत्नी भी शामिल है। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए कुमारसैन अस्पताल ले जाया गया। पुलिस चौकी सैंज के कर्मचारी मौका पर पहुंच कर बचाव कार्यों को अंजाम दिया। कुमारसैन पुलिस का अनुसार मृतकों में अभय कुमार पुत्र देव राम नेगी गांव झाका डा0 रिकांगपिओ, जिला किन्नौर उम्र 25 वर्ष, वंशिका W/O जितेश गांव जानी, डा0 टापरी तह0 निचार, जिला किन्नौर उम्र 24 वर्ष, जितेश गांव जानी, डा0 टापरी, तह0 निचार किन्नौर शामिल है जब कि घायलों मे राहुल कृष्ण पुत्र राधा सिंह गांव तेलंगी डाकघर शौंगठंग तहसील कल्पाउमर 24 साल व अंशुल फान्यान पुत्र राधे श्याम गांव रिब्बा उमर 21 वर्ष तहसील मोरंग जिला किन्नौर शामिल है। दोनो घायलों को 108 में कुमारसैन से
सीएचसी भेजा गया है। दुर्घटना के कारणों का पता नही चल पाया है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन मृतको को निकाल उनकी पहचान की और दो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया
एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले में पुस्टि करते हुए बताया कि एक कार सड़क हादसे में 3 लोगो की मौत हुई है। 2 घायल है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
More Stories
देव भूमि संघर्ष समिति का दावा पूरी संजौली मस्जिद अवैध, मस्जिद से जुड़े दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की जताई शंका
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं