October 19, 2025

माल रोड के करीब डाक विभाग की कॉलोनी में लगी आग

शिमला।जिले में आगजनी के मामले थम  नहीं रहे हैं आए दिन आगजनी से लाखो का नुकसान हो रहा है। ताजा मामले में
 राजधानी शिमला में शनिवार को सुबह  में माल रोड के   नजदीक पीएनटी कॉलोनी में  आग लग गई l डाक विभाग के कर्मचारियों के आवासीय कॉलोनी के दो भवनों में या आग लगी है l तीन वाहन दमकल विभाग के तीन वाहन और दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी से आग पर काबू पाने के लिए लगे हुए हैं l     पी एन टी कालैनी के सैट नम्बर 5 जो बी एस एन एल में कार्यरत महिला अशू को दिया गया है l इसमें आग लगी है,l महिला कर्मचारी पिछले एक महीने से यहां नही रह रही हैl , भवन में लगी आग को फायर ब्रिगेड द्वारा बुझाए जा रहा हैl आगजनी के कारण का अभी तक कोई पता ना चल पाया है। आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है  महज माली नुकसान होना पाया जा रहा है। आशु का कहना है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण से लगी होगी, क्योंकि यह बच्चों की छुट्टियां होने के कारण घर से ही आना-जाना कर रही है और काफी टाइम से यह क्वार्टर में ना रह रही वही आग लगने की घटना से शहर में हड़ककम्प मच गया।है। क्यों कि यह भवन मलरोड के समीप है ।आग का धुंआ उठता देख लोगो मे भगदड़ मच गई, लोग मौके पर भागे की आग पर जल्दी काबू पा लिया जाए जिससे आसपास आग ने फैले।

About Author