शिमला।जिले में।आत्महत्या के मामले।थम नही रहे हैं आये दिन आत्महत्या के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामले में
रोहड़ू में झूला झूलते हुए एक मासूम फंदे में फंस गया जिससे उसकी , दर्दनाक मौत हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रोहडू के अंतर्गत सरास गाव में एक नेपाली मूल का शशिर पुत्र जीवन उम्र 9 वर्ष ने फाँसी लगा कर आत्महत्या की है स्थानीय पुलिस धारा 174 के अंतर्गत कार्यवाही कर रही है।
बताया जा रहा है कि बच्चा झूला झूल रहा था तभी उसकी गर्दन रस्सी में फस गयी और उसकी मौत हो गयी है। स्थानिय लोगो ने जब देखा तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मोके पर पहुंच कर शव को उतारा और कार्यवाह शुरू की। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*