शिमला।जिले में।आत्महत्या के मामले।थम नही रहे हैं आये दिन आत्महत्या के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामले में
रोहड़ू में झूला झूलते हुए एक मासूम फंदे में फंस गया जिससे उसकी , दर्दनाक मौत हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रोहडू के अंतर्गत सरास गाव में एक नेपाली मूल का शशिर पुत्र जीवन उम्र 9 वर्ष ने फाँसी लगा कर आत्महत्या की है स्थानीय पुलिस धारा 174 के अंतर्गत कार्यवाही कर रही है।
बताया जा रहा है कि बच्चा झूला झूल रहा था तभी उसकी गर्दन रस्सी में फस गयी और उसकी मौत हो गयी है। स्थानिय लोगो ने जब देखा तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मोके पर पहुंच कर शव को उतारा और कार्यवाह शुरू की। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

More Stories
बाबा साहेब के विचारों से प्रेरित होकर मोदी सरकार कर रही है समावेशी भारत का निर्माण : डॉ. सिकंदर कुमार
ट्रांसफॉर्मर तोड़कर कॉपर कोर चोरी, पंप हाउस से वायर और उपकरण भी उखाड़ ले गए चोर
हिमाचल में 4 आईपीएस अधिकारियों की तबादले