शिमला। राजधानी शिमला शहर के कृष्णा नगर में मंगलवार शाम हुए हादसे मामले में रात को किए गए रेस्क्यू के दौरान दो ब्यक्तियों के शव मिले है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी भेज दिया है। मृतकों की पहचान
नवीन भल्ला उर्फ सोनू के तौर पर हुई है जो पंजाब का रहने वाला है जबकि दूसरे व्यक्ति जिसकी गर्दन मिली है उसका नाम राजू है जो गोरखपुर (यू पी) का रहने वाला बताया जा रहा है ।

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*