January 2, 2025

ठियोग में डंडे के प्रहार से आंगनवाड़ी वर्कर को उतारा मौत के घाट,जांच में जुटी पुलिस

शिमला:- शिमला के ठियोग में  आंगनबाड़ी वर्कर की हत्या का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत नाहुल थाना देहा (ठियोग) के राजिंदर सिंह  तुलसी राम बीपीओ बालेहा पीओ टियाली तहसील ठियोग ने वीरवार को ग्राम पंचायत बलग के कोट गांव में कार्यरत रीना आंगनबाड़ी को डंडे से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया है।

रीना पत्नी बरिया राम गांव सांधल डाकखाना तहसील ठियोग जिला शिमला की रहने वाली थी। महिला का पति चंडीगढ़ में टैक्सी चालक है। पुलिस मौके पर पहुँच गई है व आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।

About Author

You may have missed