शिमला:- शिमला के ठियोग में आंगनबाड़ी वर्कर की हत्या का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत नाहुल थाना देहा (ठियोग) के राजिंदर सिंह तुलसी राम बीपीओ बालेहा पीओ टियाली तहसील ठियोग ने वीरवार को ग्राम पंचायत बलग के कोट गांव में कार्यरत रीना आंगनबाड़ी को डंडे से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया है।
रीना पत्नी बरिया राम गांव सांधल डाकखाना तहसील ठियोग जिला शिमला की रहने वाली थी। महिला का पति चंडीगढ़ में टैक्सी चालक है। पुलिस मौके पर पहुँच गई है व आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।
More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा