शिमला।राजधानी में चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। आए दिन घरो में सेंध मारी हों रही है सड़क पर खड़ी गाड़ियों से सामान चोरी हो रहा है।वहीं अब चोरो ने दुकान में सेंध मारी शुरू कर दी है। ताजा मामले में
लोअर बाजार में चोर गिरोह ने मोबाइल की दुकान पर हाथ साफ किया। चोर एप्पल और एंड्रॉयड फोन के तीन डब्बे ले उड़े जिनमें 30 के करीब फोन थे। करीब 8 लाख का सामान चोरी हुआ है। सदर थाना से कुछ दूरी पर चोरों ने दुकान से सामान उड़ाया। हालांकि दुकान में कैमरे लगे हुए है।पुलिस सीसीटीवी फुटेजखंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार
दुकानदार मानस गुप्ता का कहना है कि वह रात को 8:30 के बाद दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। सुबह 10 बजे जब लड़का दुकान खोलने आया तो देखा कि एक साइड से लॉक लगा है और दूसरी तरफ ताला टूटा हुआ है। जब दुकान के अंदर जाकर देखा तो सारा काउंटर तहस नहस हुआ पड़ा था।
मानस गुप्ता ने कहा कि उनकी कई सालों की कमाई एक झटके में खत्म हो गई। चोरों ने ज्यादातर एप्पल के फोन पर हाथ साफ किया जिसकी कीमत 70 से 80 हजार थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
इस साल 20 अक्टूबर को ही मनेगी दीपावली — हिन्दू पौराणिक शास्त्रों के अनुसार उत्तम तिथि घोषित
अग्निशमन सेवा विभाग ने दिवाली को लेकर जारी की एडवाइजरी
पहाड़ी कलेक्शन से हिमाचली संस्कृति को मिलेगा नया रूप, वर्मा ज्वेलर्स ने शिमला में लांच किए नए डिजाइन