शिमला:-जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा रही है वहीं अब सड़क किनारे राहगीर को चलना भी मुश्किल हो गया है तेज रफ्तार गाड़ी व बरसात से सड़कों पर फिसलन होने कारण गाड़ी स्किड कर रही है जिसके कारण हादसे भी हो रहे हैं ताजा मामले में राजधानी शिमला के उपनगर खलिनी के झाँझीडी में एक अनियंत्रित पिकअप ने रास्ते में चलती महिला को कुचल दिया। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालात में महिला को IGMC अस्पताल पहुंचाया जहॉ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार महिला झाँझीडी में ही रहती थी व गाड़ी के शो रूम में काम करती थी. जिसका नाम नीमा बताया जा रहा है. ठेकेदार की पिक अप को चालक चला रहा था
खलीनी में पिकअप की चपेट में आने से सड़क पर चल रही महिला की मौत

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*