September 16, 2025

खलीनी में पिकअप की चपेट में आने से सड़क पर चल रही महिला की मौत

शिमला:-जिले  में सड़क हादसे  थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा रही है वहीं अब सड़क किनारे राहगीर को चलना भी मुश्किल हो गया है तेज रफ्तार गाड़ी व  बरसात से सड़कों पर फिसलन होने कारण गाड़ी स्किड कर रही है जिसके कारण हादसे भी हो रहे हैं ताजा मामले में राजधानी शिमला के उपनगर खलिनी के झाँझीडी में एक अनियंत्रित पिकअप ने रास्ते में चलती महिला को कुचल दिया। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालात में महिला को IGMC अस्पताल पहुंचाया जहॉ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार महिला झाँझीडी में ही रहती थी व गाड़ी के शो रूम में काम करती थी. जिसका नाम नीमा बताया जा रहा है. ठेकेदार की पिक अप को चालक चला रहा था

About Author