शिमला: हिमाचल प्रदेश सचिवालय में शुक्रवार को आउटसोर्स मामलों पर बनी कैबिनेट की उप समिति की बैठक हुई. इस बैठक में कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, सुरेश भारद्वाज, राकेश पठानिया, गोविंद सिंह ठाकुर और प्रदेश सरकार के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में उप समिति ने अधिकारियों को आउट सोर्स पर रफ प्रिंटआउट तैयार करने के लिए कहा है. आउटसोर्स के मसले को लेकर 27 सितंबर को अगली बैठक होगी. इसके बाद 28 सितंबर को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में आउटसोर्स के एजेंडा को लाया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री ने बैठक के बारे में प्रदेश सरकार आउटसोर्स के मसले को लेकर कैबिनेट की उप समिति तैयार की गई है. समिति की ओर से अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द आउटसोर्स के मसले को लेकर ड्राफ्ट तैयार किया जाए. उन्होंने कहा कि 27 सितंबर को इस मामले को लेकर बैठक की जाएगी. 28 सितंबर को होने वाली हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की प्रस्तावित बैठक में आउटसोर्स एजेंडा लाया जाएगा.

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*