December 22, 2024

कॉलेजों में बढ़ रही हिंसक घटनाओं से चिंतित पुलिस जारी किया आंकड़ा

शिमला। राजधानी के कॉलेजों में छात्र राजनीति गरमा गई है। अगर एक सप्ताह का आंकड़ा देखा जाए तो 7 दिनों के अंदर 5 बार छात्र गुटों के बीच लड़ाई हुई है। इसको लेकर पुलिस ने भी आंकड़ा जारी किया है। बार बार हो रही लड़ाई को लेकर अब पुलिस भी हैरान है। यहां पर सवाल तो यह उठते है कि छात्र कॉलेज में लड़ाई करने जाते है या फिर पढ़ाई करने जाते है। इन लड़ाइयों से कॉलेज का माहौल बार बार खराब हो रहा है। जो कॉलेज में नए छात्र पढऩे आए है वे भी अब परेशान होते नजर आ रहे है। यहां पर पुलिस भी अब कार्रवाई करने से पीछे नहीं हट रही है। एक सप्ताह का आंकड़ा देखा जाए तो पहले मामले में 6 सितम्बर को कोटशेरा कॉलेज में एस.एफ.आई व ए.बी.वी.पी के बीच लड़ाई हुई है। इसको लेकर थाना बालुगंज में क्रॉस एफ.आई.आर दर्ज हुई है। दूसरे मामले में संध्याकालीन महाविद्यालय में 6 सितम्बर को शाम के समय छात्रों के बीच लड़ाई हो गई थी। इसको लेकर सदर थाना के तहत जांच चल रही है। तीसरे मामले में एस.एफ.आई के जिलाअध्यक्ष अनिल ठाकुर ने बालुगंज थाना में शिकायत दी की उन पर कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया। चौथे मामले में बालुगंज थाना में 6 सितम्बर को शिकायत आई थी कुछ छात्रों द्वारा लाठियों व रॉड़ से हमला किया गया। इससे संबंधित बालुगंज थाना में मामला दर्ज हुआ है। पांचवें मामले में आर.के.एम.वी व संजौली कॉलेज में सामने आया था। इस मामले में निर्देश दिए गए थे की दोबारा से लड़ाई नहीं करेंगे।

About Author