शिमला। जिले में आगजनी की घटनाएं अभी भी थम नहीं रही है आए दिन आगजनी की घटनाओं से काफी नुकसान हो रहा है ताजा मामले में मंगलवार शाम चौपाल में एक आगजनी की घटना सामने आई है इस आगजनी विचार ढाबे जलकर राख हो गए हैं जबकि सड़क पर खड़ी एक कार मोटरसाइकिल भी चपेट में आ गए हैं
सूचना प्राप्त हुई है कि चौपाल से लगभग 30 किलोमीटर दूर मढांह लाणी (जहां से चुडधार के लिए पैदल रास्ता जाता है) समय करीब 6:30 बजे शाम चार ढारो/ढाबों में अचानक आग लगने से चारों ढाबें जल कर राख हो गए है । इन ढाबों के साथ सड़क पर एक ऑल्टो वह एक मोटरसाइकिल भी खड़ी थी, जो आग की चपेट में आ गई है । प्राप्त जानकारी अनुसार ऑल्टो कार खजान सिंह ठेकेदार की बतलाई जा रही है । खजान सिंह जिला सिरमौर के शिलाई का रहने वाला बतलाया जा रहा है, तथा चूडधार मंदिर में ठेकेदारी का कार्य करता है, तथा मोटरसाइकिल मालिक का अभी तक कोई पता नहीं चला है । जिन लोगों के ढाबों में आग लगी है उनके नाम श्याम सिंह गांव ठाणा पुलवाहल । प्रताप सिंह गांव ठाणा पुलवाहल । राकेश गांव हनल । गजटा सरांह । आग लगने के कारण अभी तक मालूम ना हुआ कि यह आग किस वज़ह से लगी है । इस आग जनी से कोई भी जानी नुक़सान ना हुआ है इस आगजनी बारे थाना चौपाल को भी सुचीत कर दिया गया है कुछ ही समय में थाना चौपाल से पुलिस दल मौका पर पहुंच जाएगा l
चौपाल में भीषण अग्निकांड चार ढाबा समेत कार व मोटरसाइकिल जले

More Stories
संजौली में चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर लोग पुलिस स्टेशन संजौली के सामने रोड पर बैठे स्थानीय लोग , थाने के बाहर प्रदर्शन
शिमला के संजौली में रेस्टोरेंट के शौचालय में मृत मिला 21 साल का युवक
संघ विचार को समाज में ले जाकर ही होगा वास्तविक परिवर्तन : शिवप्रताप शुक्ल मातृवंदना पत्रिका के विशेषांक एवं दिनदर्शिका का भव्य विमोचन कार्यक्रम