शिमला।हरियाणा के हिसार पुलिस ने राजधानी शिमला के संजौली से नकली नोट बनाने वाले एक गिरोह के सदस्यों को पकड़ा है। हिसार पुलिस की टीम ने गुपचुप तरीके से गिरफ्तारी को अंजाम दिया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को आरोपी के कमरे से लैपटॉप, प्रिंटर मोबाइल फोन सहित कुछ नकली नोट भी बरामद किए हैं। पुलिस इन्हें कब्जे में लेकर अपने साथ ले गई है।
आरोपी की पहचान नवनीत पुत्र इंद्र सिंह गांव मुंडखर डाकघर तलेली पुलिस स्टेशन सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर की गई है। ये संजौली के नागदेवा भवन में किराए के कमरे में रहता था। हिसार पुलिस ने इस मामले में कुछ दिन पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस शिमला पहुंची और यहां से इसे गिरफ्तार किया।
युवक ने किराए पर लिया था कमरा
पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार आरोपी युवक ने संजौली में किराए पर कमरा लिया था। मकान मालिक को उसने अपना नाम अबन बताया था। उसने कहा था कि वह स्टूडेंट है। कमरे में अंदर वह नकली नोट छापने का काम कर रहे थे। इसके साथ कुछ स्थानीय युवक के भी शामिल होने का अंदेशा है। गिरफ्तारी से पहले हरियाणा पुलिस ने शिमला पुलिस को सूचना दी थी।
एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू ने बताया कि हिसार से पुलिस की टीम ने शिमला में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शिमला पुलिस को सूचना दी है कि ये नकली नोट छापने का काम करता था। इस मामले की जांच हिसार पुलिस कर रही है।
More Stories
संजौली में चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर लोग पुलिस स्टेशन संजौली के सामने रोड पर बैठे स्थानीय लोग , थाने के बाहर प्रदर्शन
शिमला के संजौली में रेस्टोरेंट के शौचालय में मृत मिला 21 साल का युवक
संघ विचार को समाज में ले जाकर ही होगा वास्तविक परिवर्तन : शिवप्रताप शुक्ल मातृवंदना पत्रिका के विशेषांक एवं दिनदर्शिका का भव्य विमोचन कार्यक्रम