November 21, 2024

हिमाचल में पहली बार 5 ओर 6 अगस्त को होगी महिला पुलिस नेशनल कॉन्फ्रेंस,

,

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पहली बार केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से महिला पुलिस नेशनल कॉन्फ्रेंस कराई जा रही है। 5 और 6 अगस्त को यह कॉन्फ्रेंस होगी, इसमें केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह भी भाग लेंगे। यह नेशनल कॉन्फ्रेंस 2 दिन तक चलेगी। फिलहाल इसका वेन्यू शिमला का होटल पीटरहाफ तय किया गया है। यह पहला मौका है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस को गृह मंत्रालय की ओर से इस तरह की नेशनल कांफ्रेंस करने का अवसर दिया गया है।
शिमला में पत्रकारों से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि गृह मंत्रालय ने महिला पुलिस नेशनल कांफ्रेंस करवाने की जिम्मेवारी दी है। यह कॉन्फ्रेंस का 10वां वर्जन होगा, जिसमें महिला पुलिस की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। इस कांफ्रेंस पर जहां गृह मंत्री अमित शाह भाग लेंगे, वहीं सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज और अन्य बड़े पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। डीजीपी ने कहा कि नेशनल महिला पुलिस कॉन्फ्रेंस 2 साल में एक बार होती है।

इस नेशनल कॉन्फ्रेंस में सबसे बड़ा मुद्दा क्राईम अगेंस्ट वूमेन होगा। जिसमें देशभर में महिलाओं के प्रति बढ़ते हुए अपराध को लेकर चर्चा की जाएगी। ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को आने वाली समस्या को लेकर भी इस कांफ्रेंस पर चर्चा की जाएगी। जिसमें मुख्य तौर पर थानों में टॉयलेट की समस्या, ड्यूटी के दौरान महिलाओं पुलिसकर्मी द्वारा अपने बच्चों की देखभाल और अन्य समस्याओं पर भी चर्चा होगी। कॉन्फ्रेंस के अंतिम दिन पॉलिसी पेपर की प्रेजेंटेशन होगी। जिसमें पूरे कॉन्फ्रेंस के दौरान निकले मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा एक ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा, जिसे गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा।

About Author

You may have missed