शिमला, हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कांस्टेबल
भर्ती प्रश्नपत्र लीक मामले में पहली चार्जशीट 91 लोगों के खिलाफ दायर करने के बाद अब इसी मामले में 61 लोगों के खिलाफ दुसरी चार्जशीट अदालते में दायर कर दी है । सीआईडी की तरफसे सीजेएम शिमला
की अदालत में दायर की गई दुसरी चार्जशीट में 21 बिचौलिए, 3
अ यर्थियों के परिजन और 37 अ यर्थियो को आरोपी बनाया गया है . पुलिस अब तक कांस्टेबल भर्ती प्रश्नपत्र लीक मामले में 128 आरोपियो के खिलाफ अदालते में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है । अदालत में
दायर की गई दुसरी चार्जशीट में मंडी जिला के 27, हमीरपुर जिला
के 11, उना जिला के 7, कुल्लू जिला के 4, सिरमौर जिला के 6,
बिलासपुर और चंबा जिला के 3-3 आरोपी को नामजद किया गया है ।
यह आरोपी मंडी जिला से 8 बिचौलिए और 19 उ मीदवार, हमीरपुर
जिला से 7 बिचौलिए, 1 परिजन और 3 उ मीदवार , उना जिला से 1
बिचौलिया, 6 उ मीदवार, कुल्लू जिला से 1 बिचौलिए और 3 उ मीदवार,
सिरमौर जिला से 2 बिचौलिया, 4 उ मीदवार के साथ बिलासपुर जिला से 1
बिचौलिए, 1 परिजन और 1 उ मीदवार के अलावा चंबा जिला के 1
बिचौलिए, 1 परिजन और 1 उ मीदवार शामिल है ।
बता दे कि पुलिस कांस्टेबलों के 1ए334 पदों की भर्ती के लिए 27 मार्च
को लिखित परीक्षा हुई थी। 5 अप्रैल को परिणाम घोषित हुआ। प्रदेशभर
में 81 परीक्षा केंद्रों में पेपर हुआ था। इसी दिन पेपर लीक होने
का मामला सामने आ गया था । इसके बाद अगले दिन 6 मई को मु यमंत्री
जयराम ठाकुर ने परीक्षा रद्द कर मामले की जांच के लिए पुलिस की
विशेष जांच टीम एसआईटी का गठन कर दिया। इसके बाद पुलिस ने
कांगड़ा से ही तीन आरोपियों को गिर तार किया था। मामला उजागर
होने के बाद प्रदेश और बाहरी राज्यों से कई आरोपी गिर तार हुए।
हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड को एक
जून को बिहार से पकड़ा था। हिमाचल पेपर लीक कांड की जांच कर
रही एसआइटी ने इस मास्टर माइंड आरोपी को पकड़ा था। पेपर
प्रिटिंग प्रेस से लीक हुआ था और इस मामले का मास्टरमाइंड राजस्थान
के इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी था जो मु य आरोपी है और अभी
तक पुलिस की पकउ़ से बाहर है ।
More Stories
6 दिसंबर को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा का 62वां स्थापना दिवस, होमगार्ड ने 10 साल में 3600 लोगो की बचाई जान
शिमला में गाड़ी गिरी 2 की मौत
शिमला में युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर की आत्महत्या आईजीएमसी में था वार्ड अटेंडेंट