शिमला। राजधानी के उपनगर शोघी में पुलिस ने 2 किलो 10 ग्राम अफीम पकड़ी है। हालांकि, आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पुलिस की टीम जब शोघी चेक पोस्ट के पास गश्त पर थी तो इस दौरान सोलन की तरफ से बिना नंबर वाली बाइक आई, जिस पर दो युवक सवार थे। पुलिस ने बाइक को चेकिंग के लिए रोकने के लिए कहा, दोनों आरोपी घबरा गए और उन्होंने आनन-फानन में एक पैकेट नीचे फैंक दिया और खुद मौके से फरार हो गए। पुलिसकर्मी ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए। हालांकि, पुलिस ने सोलन पुलिस को भी इस बारे में सूचित कर दिया है और जगह-जगह नाके लगा दिए गए हैं।
पैकेट चैक किया तो 2 किलो अफीम निकली
युवकों की ओर से सड़क पर फेंके गए पैकेट को आखिर जब चेक किया गया तो इसमें 2 किलो 10 ग्राम अफीम निकली।
शिमला पुलिस की एसपी मोनिका भंटुगरू का कहना है कि पुलिस की एसआईटी को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक पर सवार होकर नशे की खेप शिमला की ओर ला रहे हैं। इस पर शोघी में चेकिंग के दौरान बाइक पर बैठे दो युवकों को जब रोका गया तो वह पैकेट फैंक कर फरार हो गए। इनके पास 2 किलो 10 ग्राम अफीम थी। पुलिस जल्द ही इनकी गिरफ्तारी करेगी।
More Stories
शिमला में 18 साल की लड़की ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस
एसजेवीएन ने ‘टीबी उन्मूलन अभियान के लिए 100 दिन’ के तहत नि-क्षय शपथ दिलाई
बेसहारा गोवंश का सहारा बने परवेज अली बट्ट चम्बा के मंजीर गोसदन के एक गोवंश को लिया गोद