January 14, 2025

छात्रवृत्ति घोटाला: हिमाचल में तीन संस्थानों के प्रबंधकों समेत सात गिरफ्तार

शिमला। हिमाचल में बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है सीबीआई ने शुक्रवार को तीन निजी शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों और दो रजिस्ट्रार समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने यह बड़ी कार्रवाई हिमाचल प्रदेश के अलावा चंडीगढ़ और हरियाणा में की है।

हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित 250 करोड़ रुपये से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई ने यह बड़ी कार्रवाई हिमाचल प्रदेश के अलावा चंडीगढ़ और हरियाणा में की है। आरोपी शनिवार को सीबीआई कोर्ट शिमला में पेश किए जाएंगे।
छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर जांच के दायरे में चल रहे सिरमौर जिले के कालाअंब के हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट के प्रबंधक रजनीश बंसल और विकास बंसल के अलावा इसी संस्थान के एक रजिस्ट्रार पन्ना लाल और शिवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है

About Author